सुनील कुमार, सुपौल (ANG INDIA NEWS) : भपटियाही थाना क्षेत्र के झिल्ला गाँव मे दर्दनाक घटना घटी ।इस घटना मे एक 65 वर्षीय महिला की हत्या कर नदी में लाश को छुपा दिया गया। परिजनों का कहना है कि मंगलवार को उक्त 65 वर्षीय महिला उर्मिला देवी करीब 12 बजे अपने मूंग के खेत मे घास काटने गई थी। लेकिन जब शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों द्वारा उनका खोजबीन शुरू किया गया ।
काफी खोजबीन के बाद भी उक्त महिला कहीं नहीं मिली जिसके बाद दर्जनों लोग महिला को मूंग के इर्द गिर्द खोजने लगे। बताया जाता है कि इस क्रम में महिला का कोई पहचान खेत मे मिला जिससे लोगों में कई तरह की आशंकाएं होने लगी और खोजबीन में और भी आसपास के ग्रामीण जुट गए। इसी क्रम में मंगलवार के ही देर शाम के समय कटैया धार में जलकुम्भी के नीचे महिला का शव दबा हुआ मिला।
परिजनों द्वारा बताया गया कि लाश को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की नीयत से उसे नदी में छुपा दिया गया था।जिसके बाद इसकी जानकारी भपटियाही पुलिस को दी गई जहां पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। इधर महिला की हत्या से परिजनों में शोक की लहर है और पूरा गांव गमगीन है। घटना की बाबत थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।अभी तक परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन प्राप्त होने के बाद समुचित कार्यवाई की जाएगी।