9 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: आज प्रमुख प्रतिमा देवी के भाग्य का फैसला होगा, वह रहेंगी या जाएंगी। यह बता दें कि यहां के 26 में से 9 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा एक आवेदन देकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया। इसको लेकर 18 जनवरी को अविश्वास मत के लिए तिथि तय की गई थी। इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पक्ष एवं विपक्ष अपना-अपना समर्थन हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
इधर प्रमुख प्रतिमा देवी ने कहा कि चूंकि वह सही हैं, इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह विश्वास मत जरूर हाशिल करेंगी तथा अपने पद पर काबिज रहेंगी। इस अवसर पर अनेक पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे। वही इस सम्बन्ध में बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया की प्रमुख पद के लिए अविश्वास मत 18 दिसंबर को होनेवाला है, इसके लिए सभी को नोटिस जारी किया गया है।