सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के लोहिया स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को बरैठ पंचायत के वार्ड नं 8 में कचरा निस्तारण केंद्र का पंचायत के मुखिया ललन यादव द्वारा विधिवत शिलान्यास किया गया। करीब 13 लाख की राशि से बनाएं जाने वाले कचरा निस्तारण केंद्र के शिलान्यास से पूर्व कनीय अभियंता सिकेन्द्र चौधरी द्वारा ले आउट किया गया।उक्त बाबत मुखिया ललन यादव ने बताया कि शहरों की तरह अब बरैठ पंचायत में भी घर घर कचरा उठाव किया जाएगा तथा जमा किएं गए गीले व सुखें कचरे का प्रबंधन बनाए जाने वाले कचरा निस्तारण केन्द्र में ही कर खाद का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान ग्राम कचहरी के सरपंच रमेश कुमार समैत वार्ड सदस्य कुमोद कुमार, मो0 कलाम, जयनारायण यादव, हरदेव पासवान, मो0 अतर खान अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
Tiny URL for this post: