सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड मुख्यालय में योजनाओं की राशि समितियों के बीच सामान्य रूप से वितरण को लेकर आपस में हो हल्ला के बीच गुरुवार को घंटों विलंब से शुरू हुए पंचायत समिति सदस्यों की बैठक किसी तरह सम्पन्न हो गई। बैठक में मुख्य रूप से 15वीं व षष्टम योजना की राशि के वितरण को लेकर पूरे सदन में केवल हंगामा होता रहा। और किसी अन्य विभाग या विषयों पर बिना किसी चर्चा के ही बैठक सम्पन्न हो गया। आयोजित बैठक प्रखंड प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता व बीपीआरओ पिंकी कुमारी एव बीडीओ कैलाशपति मिश्र की उपस्थिति में हुई।बैठक में सभी समिति सदस्यों के बीच योजनाओं की राशि असमान्य रूप से वितरण को लेकर आक्रोश को सदस्यों ने सदन में इजहार किया। पंससों का कहना है कि किसी सदस्य को 50 लाख तो किसी को दस लाख ही क्यों ?।
प्रमुख, उप प्रमुख व समिति सदस्यों के बीच केवल इसी बात को लेकर घंटों गहमागहमी होती रही। अन्य मुद्दों पर किसी तरह की कोई चर्चा होते नहीं देख बीडीओ कैलाशपति मिश्र के हस्तक्षेप के बाद सामान्य रूप से योजनाओं की राशि सभी सदस्यों के बीच वितरण कर डीपीआरओ के निर्देश पर ही योजनाओं की आन गोइंग करने की बात कह कर मामला शांत कराया गया। जबकि आक्रोशित सदस्यों ने सदन में ही कार्यपालक सहायक पर एक पक्षीय योजना का आन गोइंग करने का भी आरोप लगाया। हंगामा के कारण बैठक की महज एक कागजी खानापूर्ति किया गया। हालांकि बिना प्रशासनिक के ही योजनाओं का क्रियान्वयन पदाधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से करने पर अविलंब रोक लगाने की मांग किया गया। बैठक में सभी समिति सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।