सीएसआर योजना के तहत किसानों के बीच किया मक्का थ्रेसर का वितरण
पूर्णिया: देश की समृद्धि की कल्पना बिना किसानों की खुशहाली के नही की जा सकती है। क्योंकि, देश की समृद्धि का रास्ता खेती और किसानी के बीच से होकर ही गुजरती है। देश को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल कराना है तो किसानों को खुशहाल बनाना ही होगा। किसान समृद्ध और खुशहाल बनें हम सबों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को हाई स्कूल गढ़बनैली मैदान में कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी योजना के तहत 12 किसानों के बीच मक्का थ्रेसर वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। यह वितरण समारोह बीज क्षेत्र की अग्रणी कंपनी कॉर्टेवा द्वारा संबोधि फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया था।इस थ्रेसर द्वारा मक्का की तैयारी त्वरित गति से की जाती है। इस थ्रेसर को 12 किसानों के बीच नाम मात्र की लागत पर वितरित किया गया। सांसद श्री कुशवाहा ने सीएसआर योजना की चर्चा करते हुए कहा कि कंपनी हो या आम जन हर किसी को सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना चाहिए। उन्होंने कंपनी से सीएसआर योजना का दायरा बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि यह योजना हर पंचायत तक पहुंचे और अधिक से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हों। श्री कुशवाहा ने सीमांचल के इलाके में खेती के बदलते ट्रेंड को रेखांकित करते हुए कहा कि आज खेती में तकनीक के समावेश से पूरा परिदृश्य बदल चुका है। आज इस इलाके में पूरे बिहार में सबसे अधिक मक्का का उत्पादन हो रहा है और पूर्णिया देश-विदेश की नजर में मक्का कारोबार का केंद्र बन चुका है। कहा कि उम्मीद है कि यह थ्रेसर भी किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा।उन्होंने सीएसआर के लिए कॉर्टेवा और संबोधि फाउंडेशन को साधुवाद दिया।
सांसद श्री कुशवाहा ने राज्य सरकार के कृषि रोड मैप की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की कोशिश रही है कि किसानों को लागत कम लगे और मुनाफा अधिक हो। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई से लेकर खाद-बीज में अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने किसानों से राज्य सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने का आग्रह किया। कार्यक्रम को मुखिया संघ अध्यक्ष रतेश आनंद और जेडीयू नेता नवल किशोर राय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मुखिया लक्ष्मण सिंह, चनका पंचायत मुखिया राजीव कुमार, कुल्लाखास पंचायत मुखिया रंजीत पासवान, पूर्व मुखिया फणिभूसन मंडल, रंजीत जयसवाल, दुर्गेश कुमार, आनंद मोदी, विनोद मेहता, विनोद विश्वास, भगवान लाल यादव, प्रशांत कुमार, संजीव कुमार यादव, पवन यादव, मो. इरशाद, सुमन झा, संबोधी फाउंडेशन के एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल सिंह, विभांशु कुमार, अमरेंद्र कुमार, जोनल मैनेजर मनमोहन सिंह, अभिजीत झा, मिथलेश कुमार, मनोज पांडेय सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।