श्री-श्री 108 श्रीकालिका नाट्यकला परिषद के महोत्सव के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहूंचे थे टीकापट्टी
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी की क्रांतिकारी एवं ऐतिहासिक धरती जिस पर बापू के चरण पडे, वह किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं है, यहां आना ही बडे सौभाग्य की बात है। उक्त बातें सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने टीकापट्टी गांव स्थित श्री-श्री108 श्री कालिका नाट्यकला परिशद के महोत्सव तथा मां काली पूजा के उदघाटन समारोह पर बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह विधायक बीमा भारती मौजूद थीं। इससे पहले वे रूपौली काली पूजा समारोह का भी उदघाटन किया। टीकापट्टी कालीपूजा महोत्सव समारोह की अध्यक्षता नाट्य समिति के उपाध्यक्ष प्रभाष कुमार चौधरी ने किया, जबकि मंच संचालन युवा शिक्षाविद राजीव रंजन ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, विधायक बीमा भारती, मुखिया शांति देवी, प्रमुख पति गोपाल मंडल, मुख्य पार्षद निरंजन मंडल सहित अन्य अतिथियों को बुके देकर एवं संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मौके पर सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि टीकापट्टी की क्रांतिकारी एवं ऐतिहासिक धरती जहां बापू के चरण पडे, वह किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं है, यहां आना ही बडे सौभाग्य की बात है। इस क्रांतिकारी धरती पर इस ऐतिहासिक नाट्य परिषद के गठन करनेवाले महान क्रांतिकारियों सहित इस माटी के सभी महान क्रांतिकारियों को वे सबसे पहले सलाम करते हैं।
इस नाट्यकलापरिषद को तो अब सरकार भी राषि उपलब्ध कराने लगी है ताकि यहां की संस्कृति अक्षुण्ण रह सके। 2019 में मुख्यमंत्री स्वयं यहां आकर बापू के चरण-स्थल पर आकर उस गांधी सदन के उद्धार के लिए कदम उठाए हैं। उसके विकास के लिए सरकार प्रयासरत है। विधायक बीमा भारती ने कहा कि वह हमेशा ही इस क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहती हैं। मुखिया शांति देवी ने सांसद एवं विधायक से नाट्यकला परिषद तथा गांधी सदन को पर्यटन से जोडने की मांग करने के साथ-साथ इस ऐतिहासिक धरती को प्रखंड का दर्जा देने, डिग्री कॉलेज खोलने, थाना को अपना भवन बनवाने सहित अनेक मांगें रखीं। सांसद-विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे इसके लिए लगातार प्रयास करेंगे। इस अवसर पर नाट्यकला परिषद के धीरेंद्र कुमार केशरी, अनिल प्रसून, कालेश्वर मंडल, गोपाल मंडल, सुनील कुमार सुमन, विश्व जीत चौधरी, संजय कुमार मंडल, जगदंब मंडल, शिक्षाविद विनोद कुमार मंडल, जगदेव मंडल, डॉ विपेश कुमार, सरपंच प्रतिमा देवी सहित हजारो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: