अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के साथ-साथ उसी समय यहां कलश यात्रा के साथ हो रामधुनी अष्टयाम
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र में भी 22 जनवरी से आध्यात्मिक चेतना का संचार होगा, जो अगले कई दिनों तक इसकी बयार बहती रहेगी। कुछ इसी के तहत आझोकोपा गांव स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में 22 से 24 जनवरी तक आध्यात्मिक चेतना का संचार होगा। मौके पर समाजसेवी तथा लोगों में आध्यात्मिक चेतना का संचार करनेवाले सह वार्ड सदस्य चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि भगवान श्रीराम मंदिर के उदघाटन में न्यौता के बाद भी अधिकांश ग्रामीण किसी कारणवस नहीं जा रहे हैं, इसलिए उसकी भरपाई के लिए वे अपने गांव के बजरंगबली मंदिर में ही आध्यात्मिक चेतना का संचार करने के लिए तीन दिवसीय श्री-श्री108 रामधुनि महायज्ञ का आयोजन किया है।
इसका शुभारंभ 22 जनवरी की सुबह बजे से कलश यात्रा के साथ होगा। इसमें पंचायत की हजारो नर-नारियां भाग लेंगी। श्रद्धालुओं को ऐसा महसूस नहीं होने दिया जाएगा कि वे रामलला को विराजमान होते नहीं देख पाए। उन्हें हरपल राम का ही नाम सुनाई देगा। इसके लिए मुख्य रूप से मुखिया कैलाश प्रसाद जायसवाल, सरपंच विनोद दिवलर, ज्ञानी कुमार, उमेश कुमार, विजय मंडल, महादेव मंडल, शिबु मंडल, विनोद मंडल, प्रकाश मंडल, बमबम जायसवाल, दिवाकर कुमार, पंकज कुमार, रविन कुमार सहित सभी ग्रामीण शामिल होने के साथ-साथ सहयोग करेंगे। उन्होंने प्रखंड के सभी मंदिर के पुजारियों एवं ग्रामीणां से अपील की कि वे अपने-अपने मंदिरों की साफ-सफाई मकर संक्रांति से ही शुरू कर दें, ताकि भव्यता बनी रहे।
