पूर्णिया : आज अपनी यात्रा के दौरान बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पूर्णिया पहुंचे और इंडिया गठबंधन तथा कई राजनीतिक पार्टियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसका गोदी गिरोह मज़बूत मोदी सरकार की जगह, मजबूर गोदी सरकार के जुगाड़, जोड़-तोड़ में जुटी है। एक तरफ कंट्री मजबूत मोदी सरकार के जज़्बे से भरपूर है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मजबूर गोदी सरकार के जुगाड़ में चकनाचूर है जिसे वह अपने रिमोट का रोबोट बना सके।
उन्होंने आज पूर्णिया, बिहार में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र कार्यकताओं की चुनाव प्रबन्धन, अभियान और प्रचार प्रसार कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में कहा कि ‘आज़ादी के बाद पहली गैर-कांग्रेस सरकार है बिना कांग्रेस के रहम-रिमोट और फतवा फैक्ट्रियों के फरमानों से मुक्त, इक़बाल, ईमान, इंसाफ की इबारत के साथ अपने दो सफल कार्यकाल पूरा कर मोदी सरकार तीसरे में प्रवेश करने जा रही है। कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और अन्य विपक्षी दलों का नाम लिए बगैर कटाक्ष किया कि इसी सुशासन, स्थायित्व के सफल समावेशी सफ़र से बौखलाए समाजवादी टीपू , सामंती सुल्तान जुगाड़ के जमघट से जनादेश के पनघट की डगर ढूंढ रहे हैं ।
इन ‘टिपू-सुल्तान’ को भी मालूम है कि ‘बहुत कठिन है डगर पनघट की, क्योंकि गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं उससे अधिक इनमें महत्वाकांक्षी मतभेद हैं। मोदी सरकार के सुशासन और राष्ट्रीय सुरक्षा के सशक्त संकल्प ने भारत को आतंकवाद की आफ़त और ज़ालिम जेहादी जुल्म-जुर्म से सुरक्षित किया है। सभी को याद है कि 2014 से पहले आतंकवाद के बेखौफ़ माहौल से देश का हर हिस्सा प्रभावित -परेशान रहता था। हर पन्द्रह दिन में देश का कोई न कोई भाग आतंकी धमाकों से बेगुनाहों की मौत का गवाह बनता था ।
मोदी सरकार के आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस संकल्प ने आतंक और उसके आक़ाओं की कमर तोड़, भारत को आतंकवाद की आफ़त और दंगों- दबंगों की दहशत से बचाया। नक़वी ने कहा कि आतंकवाद किसी सीमित मुल्क-मजहब की नहीं, सम्पूर्ण मानवता की मुसीबत है।दुनियाभर में चल रही उथल-पुथल, हिंसा-हाहाकार के बीच श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत राष्ट्रवादी निर्णायक नेतृत्व ने 140 करोड़ भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाई।
वैश्विक दहशत के इस दौर में ‘कांग्रेस और उसका गोदी गिरोह, सत्ता में होता तो देश का आतंक की आफ़त से बच पाना मुश्किल था। मोदी जी का मजबूत नेतृत्व-निर्णायक नीति देश की सुरक्षा, समृद्धि, सशक्तिकरण, सुशासन और स्थायित्व की गारण्टी है। श्री नकवी ने कहा कि मोदी के कामों की गिनती से कांग्रेसी कुनबे का गणित गच्चा खा गया है, यही बदलाव बेईमानी के बेहाल बाहुबलियों की बौखलाहट” का नतीजा है।
आज के कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, विधान पार्षद दिलीप जायसवाल, विधायक विजय खेमका,प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, लोकसभा प्रभारी नवीन झा,कटिहार लोकसभा प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा,किशनगंज प्रभारी मनोज सिंह,उप महापौर पल्लवी गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष याघवेद्र सिंह पिंटू,राजीव राय,अनंत भारती,अर्चना साह,जिला महामंत्री संजीव सिंह, सुजीत सिन्हा, अरुण राय पुलक, जिला मंत्री मीनाक्षी सिन्हा,संजय पोद्दार, अनुपमा झा, चन्दन पासवान,महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता रॉय, अरविन्द कुमार साह भोला,सुरेंद्र भगत,रीना मल्लिक, युवा मोर्चा महामंत्री सुमित सिंह, अमित कुमार, शुभम, प्रशांत, अभ्यम, जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव एवं भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
Tiny URL for this post: