पूर्णिया: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत वितरण का 15 जनवरी अंतिम तिथि है। विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि पूजित अक्षत पाने से वंचित सैकड़ों रामभक्तों का फोन विभिन्न प्रखंडों से आ रहा है। तत्काल ही उन्हें पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक और मंदिर का तस्वीर पहुंचने का कार्य विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष श्री पोद्दार एवं शिष्टमंडल के डाक्टर हरिनंदन राय, राजकुमार डोकानियां, पंडित सुरज भारद्वाज, विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मृत्युंजय महान, जिला समरसता प्रमुख अमित कुमार साह, मठ मंदिर प्रमुख निलाभरंजन झा, नगर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख रंजन कुणाल, जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, नगर सह मंत्री प्रकाश कुमार नगर उपाध्यक्ष चंदन राज, मंत्री आनन्द कुमार सह संयोजक राहुल राज, जिला उपाध्यक्ष विनित भदोरिया द्वारा शनिवार को विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव, समाजसेवी आदित्य कर्ण, स्वर्ण व्यवसाई प्रहलाद कुमार,
लायंस क्लब के आदित्य केजरीवाल,पारस जेजानी, पत्रकार नन्द किशोर सिंह नंदू, नागेश्वर कर्ण, शिवाजी राव, सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, पूज्य तिवारी जी महाराज, काशी चौधरी, भाजपा जिला मंत्री संजय पोद्दार, पूर्व सैनिक अरुण विश्वास, पूर्व वार्ड पार्षद आशीष पोद्दार, पूर्ण देवी मंदिर न्यास समिति के सचिव पूनम देवी, डाक्टर अंगद चौधरी, डाक्टर दीनबंधु, समाजसेवी एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लालमोहन चौधरी सहित कई प्रमुख गणमान्य लोगों को अयोध्या आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत आमंत्रण पत्रक मंदिर तस्वीर और धार्मिक अंगवस्त्र प्रदान कर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अपने मुहल्ले को तोडनद्वार भगवा ध्वज से सजाने और मंदिरों में फुलों से सजाकर सामुहिक रूप से धार्मिक अनुष्ठान करने संध्या बेला में पांच पांच दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाने का अनुरोध किया। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट बड़े स्क्रीन लगाकर सामुहिक रूप से देखने का अनुरोध किया।