पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: थाना क्षेत्र के बेला प्रसादी सोना भटठा के पास बुधवार को एक पानी भरे गढे मेंएक बालक की मौत मछली मारने के दौरान डूबकर हो गई है। मौके पर पुलिस ने शव के अंत्यपरीक्षण के लिए पूर्णिया भेज दिया है। घटना के बारे में सामाजिक कार्यकर्त्ता सह ग्रामीण मो0 मोतिउर्रहमान ने बताया कि गांव के मुसहरी के तीन बचचे गांव के बगल सोना भठा के पास मछली मारने गए थे। उनमें से एक बच्चा प्रवेश कुमार पिता मनजीत ऋषिदेव 12 वर्ष का पैर फिसल गया तथा वह गहरे पानी में डूबने लगा।
उसे बचाने दौडे अन्य दो बच्चे पानी में कूदे, परंतु वे भी डूबने लगे, परंतु वे किसी प्रकार बच गए। इसबीच प्रवेश को नहीं बचाया जा सका तथा वह डूब गया। खबर पाते ही स्थानीय ग्रामीण वहां दौडकर पहूंचे तथा बच्चे को निकाला, परंतु तबतक उसकी मौत हो गई थी। उसकी मौत की खबर से उसकी मां, दादी सहित सभी स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सामाजिक कार्यकर्त्ता मो0 मतिउर्रहमान ने सरकार से आपदा के तहत चार लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है।
Tiny URL for this post: