सहरसा, अजय कुमार: बिहार कुश्ती संघ के तत्वावधान में अंडर 20,अंडर 15 महिला, पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता बेगुसराय बीहट में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता समापन के उपरांत सहरसा जिला के महिला, पुरुष पहलवानों ने पुनः बेगुसराय बीहट की धरती पर जिले का नाम रोशन कर परचम लहराया। महिला पहलवान प्रिती कुमारी वजन 55 किलोग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त कर नेशनल प्रतियोगिता में जगह बनाते हुए अपने पुराने रिकोर्ड को कायम रखा।वही दूसरा पुरुष पहलवान संजीत सादा वजन 38 किलोग्राम में सिल्वर मेडल,हिमांशु मोहन 85 किलोग्राम में सिल्वर मेडल लेकर सहरसा जिले को तीन पदक दिलाकर पहलवानों ने बिहार में परचम लहराते हुए जिले को गौरवान्वित किया। इससे पहले भी पांच महिला पहलवानो ने अलग अलग बजन में नेशनल प्रतियोगिता कुश्ती में भाग लिया जो आजादी के बाद सहरसा जिला को सौभाग्यशाली सपना पूरा दिखता नजर आ रहा है।
प्रिती कुमारी को बिहार कुश्ती संध के महासचिव बिनय कुमार सिंह द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।सहरसा कुश्ती सचिव नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा कम समय में कुश्ती खेल शून्य से आरंभ करते हुए जिले से अभी तक 135 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अलग अलग वजन में 145 महिला,पुरुष पहलवानों ने भाग लिया।जिसमें महिला,पुरुष, पहलवानों ने अलग अलग प्रतियोगिता,वजन में 49 मेडल अभी तक प्राप्त किए है जो सहरसा जिला के लिए गर्व की बात है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष नितेंद्र प्रताप नन्हे, संरक्षक डा बिजय शंकर, डा बरूण,डा रवि, डा शैलेन्द्र कुमार,डा आर के सिंह,वरीय अधिवक्ता संतोष दत्ता,व्यापार संध अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, संघ कोच सोनू कुमार,राणा रंजन,शशि कुमार, चन्द्रशेखर खां, प्रमोद झा, अर्जुन कुमार सहित जिले के सभी खेल संघ ने इस सफलता पर सभी पहलवानों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।