लखीसराय: लखीसराय गोलीकांड के बाद अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, आरोपी आशीष चौधरी उर्फ छोटू अभी तक फरार है. पुलिस उसे तलाश कर रही है. इस मामले में तफ्तीश के दौरान नई-नई कहानियां सामने आ रही हैं. जहां आरोपी की डायरी में इस बात का जिक्र है कि उसकी झा परिवार की बेटी दुर्गा से शादी हो गई थी. तो वहीं झा परिवार के लोगों का कहना है कि आशीष उनकी बेटी से शादी करना चाहता था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. तारीख 20 नवंबर 2023… जगह बिहार का लखीसराय शहर… छठ महापर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा था. यहां रहने वाला झा परिवार भी इस त्योहार को लेकर काफी खुश था. परिवार ने छठ घाट से अर्घ्य दिया और घर लौटने लगा. तभी रास्ते में एक सिरफिरे युवक ने परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस कारण परिवार के 2 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक और की मौत हो गई.
अब बाकी के तीन लोग जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.मरने वालों की पहचान 24 साल की दुर्गा झा, उसके भाई चंदन झा और राजनंदन झा के रूप में हुई. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की तो पता चला गोली चलाने वाले शख्स का नाम आशीष चौधरी उर्फ छोटू है. पहले तो यह मामला एक तरफा प्यार का लग रहा था. कहा जा रहा था कि आशीष ने दुर्गा से एक तरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया. लेकिन बाद में सच्चाई सामने आई तो सभी को होश उड़ गए. पता चला कि आशीष तो झा परिवार का दामाद है.डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी आशीष चौधरी के घर से एक डायरी मिली है, जिसमें आशीष चौधरी ने झा परिवार की बेटी दुर्गा के साथ प्रेम कहानी और वेवफाई की कहानी लिखी है. डीआईजी ने बताया कि दुर्गा का किसी और से प्रेम -प्रसंग चल रहा था, जो आशीष को नागवार गुजरा और 20 नवंबर की सुबह इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
Tiny URL for this post: