पूर्णिया: लोजपा एवं दलित सेना के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म भूषण स्व0 रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यथिति पर पुर्णिया आर एन साह चौक स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विभिन्न प्रखंड से आये कार्यकर्ताओं एवं जिला के सभी पदाधिकारियों ने श्रदांजलि सभा आयोजित कर दो मिनट का सामूहिक मौन रख स्व. रामविलास पासवान के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की। इस मौके पर सभा मे उपस्थित जिलाध्यक्ष सौरभ झा, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा, पुर्णिया युवा ज़िला प्रभारी सुरोजित दास, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष बौवा पांडे, ज़िला महासचिव सह प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ(सोनू), महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचन देवी, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत झा, पंचायती राज जिलाध्यक्ष नारायण दास सहित कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रामविलास के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाल उनकों याद किया। ओर स्व.रामविलास पासवान के आदर्शों पर चल उनके सपनें “बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट” के विज़न को पूरा करने का संकल्प लिया। सभा मे व्यक्ताओं ने स्व.रामविलास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्व.रामविलास ने पुलिस में डीएसपी की नोकरी को त्यागर कर बिहार की जनता के लिये संघर्ष का रास्ता चुना, ओर विधायक सहित हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बनते आये। अपने जीवन काल मे 8 बार सांसद, दो बार राज्यसभा सदस्य सहित कई बार केंद्रीय मंत्री रहकर देश की सेवा की। इमरजेंसी के दिनों में सरकार का सख्त विरोध कर जेल जाना स्वीकार किये।
वह जन-जन के नेता थे और हमेशा दलितों, पिछड़ो, वंचितों, गरीबों के हक एवं उनके रोजी-रोटी के लिये लड़ने वाले नेता थे। सबसे अधिक वोट से जितने पर उनका नाम लिमका बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी आया था। उनका कथन था कि “मैं उस घर मे दिया जलाने आया हूँ जिसघर मे सदियों से अंधेरा हैं।” हम सभी उनके पदचिन्हों पर चल उनकी पार्टी को मजबूत कर बिहार को विकसित राज्य बनाने के स्वप्न को पूरा करें। सबों ने सभा मे सुमन अर्पित कर उन्हें श्रदांजलि दी। श्रदांजलि सभा में मुख्यरूप से युवा ज़िला प्रभारी सरोज दास, ज़िलाध्यक्ष सौरभ झा, ज़िला महासचिव सह प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत झा, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा, संसदीय बोर्ड ज़िलाध्यक्ष बौवा पांडे, शिवम सहनी, कंचन देवी, नारायण दास, जिला महासचिव मुकेश झा, बिकोठी प्रखंड अध्यक्ष उमेश पासवान, जिला प्रधान महासचिव पवन पासवान, धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार, जिला महासचिव मुरली पासवान, आशुतोष कुमार, युवा जिला मंत्री शिवम शाहनी, गौरव पासवान, जिला उपाध्यक्ष चंद्रकिशोर यादव, आमोर प्रखंड अध्यक्ष माणिक यादव, युवा जिला प्रवक्ता राजा सिंह, युवा, उपाध्यक्ष सत्यम सिंह, रुपौली प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार, के नगर प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष सत्यम ठाकुर, जिला सचिव राकेश कुमार, एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए।
Tiny URL for this post: