सहरसा, अजय कुमार: शहर के बनगांव रोड निवासी व्यवसायी व अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा,सहरसा के पूर्व अध्यक्ष गोपाल साह का आकस्मिक निधन पर शनिवार को कहरा प्रखंड के बलहाडीह स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर के प्रागंण मे अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज सहरसा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जहां उपस्थित लोगो ने गोपाल बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया। जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने पूर्व अध्यक्ष के निधन पर शोक व्यक्त कर कहा कि यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा कि गोपाल बाबू अब हम सब के बीच में नही रहे। उनके नेतृत्व मे मंदिर निर्माण सहित अन्य अनगिनत संगठनिक कार्य को मजबूती से धरातल पर किया गया।
उनकी कमी सहरसा संगठन को खलेगी। संगठन ने एक मार्गदर्शक अभिभावक को खो दिया। जिसकी भरपाई निकट भविष्य मे संभव नही है। श्रद्धांजलि सभा मे महासचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष राजु गुप्ता ,कैलाश साह, अजय कुमार, राजकिशोर गुप्ता ,सुरेश प्रसाद साह, मनोज मिलन, रामनेरश साह,अर्जुन साह,मुन्ना साह,बंजरंग साह,नथुनी साह ,बृजमोहन साह, मनोज साह,अरूण साह,ज्ञानदेव साह आदि ने शोक सवेंदना व्यक्त करते हुए पुण्यात्मा की शांति की कामना ईश्वर करते हुए परिजनों को दुःख सहन करने का साहस प्रदान करने का प्रार्थना ईश्वर से किया।
Tiny URL for this post: