पूर्णियाँ, वि० सं० अरुण कुमार सिंह: पूर्णिया के जाने-माने वयोवृद्ध अधिवक्ता स्व० मो० जहुरूल हक को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि। उनका निधन विगत 16 जुलाई 2023 हो गया। वे वर्ष 2013 से बीमार चल रहे थे। परंपरा के अनुसार 18 जुलाई 2023 को उनके प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए अधिवक्ता संघ के तमाम अधिवक्ताओं ने अपने-आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दिन के 01.30 बजे संघ के प्रशाल में एक शोक-सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के महासचिव कन्हैया सिंह एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। स्वर्गीय मो० जहुरूल हक के बारे में जानकारी देते हुए संघ के वरीय अधिवक्ता मो० युनुस ने कहा कि वे विवाद रहित वक्तित्व के धनी थे। उनका जाना अधिवक्ता संघ और इस क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि वे वर्ष 1970 में विधि व्यवसाय से जुड़े थे और तब से वर्ष 2013 तक हमारे संघ के सक्रिय सदस्य रहे। वे अपने क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता थे। वे अपने पीछे विधवा पत्नी, 4 पुत्र एवम दो पुत्री को छोड़ गाए। उनकी सभी संतानें शादी-शुदा हैं और सुखी-संपन्न खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। उधर संध्या 04.00 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायिक कक्ष में भी एक संयुक्त शोक-सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता शामिल हुए तथा 2 मिनट का मौन रखकर स्व० मो० जहुरूल के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Tiny URL for this post: