पूर्णिया, किशन भारद्वाज: रामनवमीं के शुभ उपलक्ष्य में बैसा प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर रौटा गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय श्री श्री 108 अष्टयाम संकीर्तन समारोह सह रामनवमीं के शुभ अवसर को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की धूम मची रही। लोगों की भक्ति व आस्था देखते ही बन रही थी। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल रंग बिरंगे परिधानों में सुसज्जित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा व युवती समेत राम भक्त श्रद्धालु जय श्रीराम, हर हर महादेव, जय हनुमान आदि का जयघोष कर रहे थे। कलश यात्रा में दोपहिया वाहनों तथा पैदल चल रहे भक्तों के काफिला के साथ जो कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
कलश यात्रा का शुभारंभ श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से हुआ। उसमें शामिल लोग रौटा स्थित दास नदी के तट पर पहुंचे। श्रीराम जानकी मंदिर के पुरोहित श्री यमुना प्रसाद झा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश व मां गंगा की पूजा अर्चना की। तपश्चात जलभरी कर मंदिर परिसर के लिए श्रद्धालु प्रस्थान किये। कलश यात्रा अष्टयाम संकीर्तन समिति के नेतृत्व में निकाली गई। साथ ही अष्टयाम संकीर्तन समिति ने बताया कि आज रात्रि से 48 घंटो के लिए अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन राम धुन के गूंज से मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल रहेगा। मंदिर पुरोहित श्री यमुना प्रसाद झा ने कार्यक्रम के सबंध में बताया कि 01 अप्रैल को हवन पूजन के साथ अष्टयाम संकीर्तन की पूर्णाहुति कर विसर्जन की जाएगी।
