सहरसा, अजय कुमार: महावीर चौक स्थित गायत्री कॉम्प्लेक्स बनगाँव रोड सहरसा में बङी धूमधाम से दो दिवसीय खाटु श्याम महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में पटना से आए भजन गायिका श्याम दिवानी राधिका शांडिल्य ने बताया कि वर्तमान समय जो अपने जीवन से हताश निराश होकर हार चुके है वे बाबा खाटु नरेश की शरण मे आने वाले हारे का सहारा है। दरभंगा से आये राहुल शर्मा, कटिहार से आये कुमार दिव्यांश के द्वारा बाबा श्याम का गुणगान कर अपने मीठे मीठे भजनो से श्रोताओं को रिझाया। इन सभी कलाकारों का साथ संगीतकार राजेश म्युजिकल ग्रुप दरभंगा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। आयोजक राजेश यादुका एवं समस्त यादुका परिवार द्वारा पुरे विधि विधान से 41 वाँ रंग रंगीलो श्री खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सवामणी का प्रसाद वितरण किया गया।