सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 28 स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय रामधुन यज्ञ का आयोजन सोमवार को किया गया। इससे पूर्व सोमवार सुबह करीब दस बजे कानून टोला स्थित बजरंगबली मंदिर से 251 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई।कलश शोभायात्रा का उद्घाटन नप अध्यक्ष प्रतिनिधि हसन आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की सहित मंदिर कमिटी के सदस्यों ने फिता काटकर किया।जिससे बाद कलश यात्रा को रवाना किया गया।मौके पर मौजूद नप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है और सामाजिक सौहार्द बना रहता है।
उन्होंने आयोजक कमिटी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन से माहौल भक्तिमय बना रहता है।वही कलश यात्रा कानून टोला से होते हुए माखन टोला, शर्मा चौक, मुख्य बाजार,स्टेशन चौक, मल्लिक टोला, पोखड़ रोड सहित नप क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची।जहां कुमारी कन्याओं द्वारा पूजा अर्चना कर कलश को स्थापित किया गया।इस दौरान जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।