गया : गया जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें दो मासूम बच्चियों की जान चली गई। सुबह करीब 7 बजे गया जंक्शन के पास स्थित बेस्ट केबिन के निकट, एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने 7 और 5 साल की उम्र के दो बच्चियों को रौंद दिया, जब वे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे।
इस हृदय-विदारक दुर्घटना में दोनों बच्चियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है, लेकिन अभी तक इन बच्चियों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उनके परिजनों का पता चल सका है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना पूरे इलाके में हड़कंप मचा गई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और परिजनों तथा घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।
Tiny URL for this post: