सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षाराज देहद मुख्य मार्ग में सत्संग मंदिर के समीप बाईक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सीएसपी संचालक से लाखों रुपये की लूट कर ली। रुपये की लुट करने के बाद सीएसपी संचालक के दो भतिजों द्वारा बदमाशों का पीछा करने के दौरान देहद परोकिया नहर पर बदमाशों द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। स्थानीय पीएचसी मे दोनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार उपरांत समुचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार बेहट गांव स्थित स्टेट बैंक आँफ इंडिया के सीएसपी संचालक पीसी पासवान सोनवर्षा मुख्य बाजार स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा से 6 लाख 82 हजार रुपए निकासी कर बेहट जा रहा था।
इसी दौरान सोनवर्षाराज देहद मुख्य मार्ग के समीप बाईक पर सवार दो हथियार बंद बदमाशों द्वारा रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित द्वारा परिजनों को फोन कर बदमाशों के भागने की दिशा की जानकारी दी गई। सूचना पर सीपी पासवान के दो भतीजे नंदन व चंदन पासवान द्वारा अपनी बाईक से देहद पड़डिया नहर पर पीछा किया गया। पीछा करते देख दोनों बदमाशों द्वारा अपने हथियारों से गोलीबारी की जाने लगी। जिससे चंदन के बांह के समीप पसली तथा नंदन के जांघ मे गोली लगने से दोनों गिर गए। इस दौरान सभी बदमाश आसानी से फरार हो गए।