- तीन नाबालिगों की निशानदेही पर मिले दो देशी कट्टा तथा हथियार बेचनेवाला भी मौके से लिया गया हिरासत में
- 14 हजार में बात हुई थी हत्या करने का सौदा, जिसमें 3500 रूपये अग्रिम दिया गया
- नाबालिगों ने इस बात की सूचना बडे भाई को दे दी, बडे भाई ने ग्रामीणों को दी, तब ग्रामीणों के पहल पर तत्काल हुई गिरफ़्तारी
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तीनटंगा गांव में छोटे भाई ने अपने सहोदर बडे भाई के 8 वर्षीय पुत्र की हत्या करने के लिए नाबालिग लडकों के गिरोह को सुपारी दिया, शुक्रवार को पोल खुलने पर पुलिस ने सभी चार नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में बडे भाई ने थाना में अपने छोटे भाई के खिलाफ अपने पुत्र की हत्या करवाने के लिए सुपाडी देने के लेकर आवेदन दिया है। इस संबंध में बडे भाई पंकज मंडल ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे गांव के एक नाबालिक युवक ने उसे बताया कि उसका छोटा भाई अमित मंडल उसके पुत्र को जान से मारने के लिए सुपाडी दी है। उसे इस बात का विश्वास नहीं हुआ तथा वह उन बातों को भूल गया। पुनः उस नाबालिग ने बताया कि उसके भाई ने उससे 14 हजार रूपये में हत्या करने की बात कर, 3500 रूपये अग्रिम भी दे दिया है। तब उसे शंका हुई तथा उसने इस बात को पंचायत में ले गया। शुक्रवार को इस बात की जब तहकीकात की जाने लगी, तब बात खुली कि गांव के तीन नाबालिगों ने उसके पुत्र की हत्या के लिए सुपाडी ली है। ग्रामीणों ने जब अमित पर दबाव बनाया, तब अमित ने तीन जिंदा कारतूस पंचायत में सौंपी। गोलियां देखते हुए मुखिया पुत्र द्वारा तत्काल पुलिस को खबर किया गया। मौके पर पुलिस ने तत्काल तीनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। जब उनसे पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर दो देशी कट्टा एवं दो कारतूस पुलिस ने बरामद किया।
इसके बाद जब पुलिस ने हिरासत में लिये गए नाबालिगों से पूछताछ की तो उसने हथियार जिनसे खरीदी थी, उसका पता बताया। मौके पर पुलिस ने मैंनी गांव में छापामारी की, तब हथियार बेचनेवाला भी नाबालिग ही निकला। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि चारो नाबालिग जिनकी उम्र लगभग 12, 13, 14 एवं 15 वर्ष है, वे इस तरह के जघन्य अपराध करने के लिए इतने छोटे-छोटे बच्चे कैसे तैयार हुए। गांव में एक भय-सा माहौल कायम हो गया है। अमित एवं पंकज में पहले जमीनी विवाद था, जिसे वर्षो पहले सुलझा दिया गया था। परंतु पता नहीं अमित को क्या नशा चढा हुआ है कि वह अपने ही सहोदर भाई के पुत्र की हत्या कराने पर तुला पडा है। कुल मिलाकर इस घटना को देख-सुनकर लोग दांतों तले अंगुली दबा रहे हैं। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि इतने छोटे-छोटे बच्चे कैसे अपराध की दुनिया में कदम बढाने को आतुर हैं। वही इस सम्बन्ध में धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी बताते है की पंकज के छोटे भाई ने उसके पुत्र की हत्या करने के लिए नाबालिगों को हथियार उपलब्ध कराए थे, जिसे नाकाम करते हुए, चार नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है। उनकी निशानदेही पर दो देशी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Tiny URL for this post: