पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने कहा बिहार के दो स्थान औरंगाबाद तथा बेगुसराय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सभा में लाखो लाख लोगों ने मोदी मोदी के नारे के साथ भव्य स्वागत किया | इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने बिहार से देश में 1 लाख 62 हजार करोड़ की विकास की योजनाओं का उद्घाटन शुभारंभ किया जिसमें 30 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का बिहार को सौगात देने का काम किया है |
विधायक ने कहा बिहार सहित पुरे देश में जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है | मंच से मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने एनडीए की सरकार में बिहार की चालीसों सीट पर जीत के साथ चार सौ के पार सीट हासिल करने की बात कही | विधायक ने कहा डबल ईंजन की सरकार में बिहार के हर क्षेत्र में विकास का कार्य तीव्र गति से होना शुरू हो गया है | कई नई ट्रेन के उद्घाटन के साथ जोगबनी से पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी तक की नई ट्रेन के उद्घाटन पर पूर्णिया की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का विधायक ने आभार व्यक्त किया |
बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्णिया जंक्शन से नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | जोगबनी सिलीगुड़ी नई ट्रेन के खूलने से पूर्णिया सहित अगल बगल की जनता में काफी ख़ुशी का माहौल है | श्री खेमका ने कहा आनेवाले समय में जोगबनी में वाशिंग पीट तैयार होते ही पूर्णिया से लम्बी दुरी की ट्रेन के साथ राजधानी एवं बन्दे भारत जैसी ट्रेन का भी परिचालन होगा | उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के नेता के साथ भाजपा कार्यकर्त्ता सहित NDA के कार्यकर्त्ता एवं रेल अधिकारी मौजूद थे |
Tiny URL for this post: