पूर्णिया: कर्नल डी.बी. सिंह, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, सिरसा मिलिट्री कैम्प, कटिहार का पत्रांक 52201, दिनांक-25.11.2023 के आलोक में सूचित किया गया है कि दिनांक 08.01.2024 से दिनांक-18.01.2024 तक गड़वाल ग्राउन्ड (आर्मी कैम्प), कटिहार में अग्निवीर अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों (आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र इत्यादि ) का सत्यापन किया जाएगा। उक्त प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु जिले से संबंधित विभागों (Police, Civil Administration, Sports & Education) के Representatives को अपने कार्यालय के ऑफिसियल स्टाम्प के साथ प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया गया है। उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी, पूर्णिया कुन्दन कुमार द्वारा गड़वाल ग्राउन्ड (आर्मी कैम्प), कटिहार में अग्निवीर अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु दिनांक 08.01.2024 से दिनांक 18.01.2024 तक विभागवार पदाधिकारी एवं कर्मी कि प्रतिनियुक्ति किया गया है।
1. पुलिस विभाग:-
नमित झा, प्रभारी सूचना का अधिकार शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पूर्णिया मो0-7488720209,
सजल दास, आई०टी० सहायक, आर०टी०पी०एस० शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पूर्णिया मो0-8809711799,
2. Civil Administration:—
कुमार हर्ष, राजस्व अधिकारी, जलालगढ़, मो0-8050470872,
3. Sports:—श्रीमती भारती कुमारी, लिपिक, जिला खेल कार्यालय, पूर्णिया मो0-6200442879,
4. Education:–श्री संजय सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रूपौली, मो0-9934758030,
जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है की अग्नि वीर अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए दिनांक 8 जनवरी 2024 से दिनांक 18 जनवरी 2024 तक गढ़वाल ग्राउंड (आर्मी कैंप) कटिहार में अपने कार्यालय के ऑफिसियल स्टम्प के साथ उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे।