पूर्णिया: पूर्णियां में लव जिहाद की घटना, महिला थाना कांड संख्या 20/2023 में आरोपी की गिरफ्तारी के बजाय पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा के अनुसंधान कर्ता महिला पुलिस अधिकारी किरण कुमारी द्वारा मेल जोल करने एवं अपहरणकर्ता, दुष्कर्मी, युवक से पीड़ित नाबालिग 15 वर्षीय युवती से शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता के पिता बिनोद मंडल ने भी एक आवेदन पुलिस अधीक्षक को समर्पित करते हुए लिखा है कि मुझसे अनुसंधानकर्ता किरण कुमारी द्वारा केस मजबूत करने के लिए 5000 पांच हजार रुपए की मांग की गई है। महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता के स्वीकारोक्ति बयान को नहीं लिखकर आरोपी को बचाने के लिए प्रेम प्रसंग का बात लिखकर पीड़िता एवं उसके निरक्षर मां के अंगुठा का निशान ले लिया है। जिसे पढ़कर पीड़ित परिवार को नहीं सुनाया गया। पीड़ित लड़की का रीढ़ का हड्डी टुट गया है, खड़ी नहीं हो सकती है, सदर अस्पताल के डाक्टर ने हायर सेंटर ले जाकर आपरेशन की सलाह दी है। पीड़िता अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रही है।मंगलवार को पीड़ित लड़की का न्यायालय में ब्यान दर्ज कराने से पूर्व अनुसंधानकर्ता किरण कुमारी द्वारा दबाव बनाया गया कि तुम कोर्ट में बोलना कि मैं उस लड़के से प्यार करती हूं। उसने मेरे साथ कुछ भी ग़लत नहीं किया है। पीड़िता के पिता बिनोद मंडल ने इस बात की सुचना विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार को देते हुए मदद की गुहार लगाई। विहिप बजरंगदल का एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद से मिलकर ज्ञापन देते हुए कहा कि पीड़ित लड़की के साथ घटित घटना का प्राथमिक आपके निर्देश पर घटना के 20 दिन बाद महिला थाना में दर्ज हुआ। इससे पहले पीड़िता के पिता द्वारा मरंगा थाना, मुफस्सिल थाना, मधुबनी टी ओर पी में कांड दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया, लेकिन कहीं भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया उल्टे अपहरण एवं दुष्कर्म तथा लव जिहाद की घटना को प्रेम प्रसंग का मामला बताकर भगा दिया गया। जो कानून का उल्लघंन है।
शिष्टमंडल में शामिल राकेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी थाना प्रभारी मनमानी करते हैं। घटना का प्राथमिक दर्ज करने में बहाना बनाकर टालते हैं। विहिप जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि पूर्णियां जिले में संगठित लव जिहादी गिरोह द्वारा भोली भाली नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जाता है। उसका जबरन धर्मांतरण किया जाता है। उसे महानगरों में ले जाकर बेच दिया जाता है। पुलिस ऐसे मामले को प्रेम प्रसंग का मामला बताकर पल्ला झाड़ लेती है। ऐसे सैंकड़ों मामले दर्ज हैं जिसमें गायब लड़कियों का अता पता नहीं है की वो गई कहां। शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी हो, दोषी थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। पीड़िता के अपहरण, दुष्कर्म एवं हत्या के प्रयास में शामिल लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई हो! लव जिहाद की घटनाएं पर अंकुश लगाने तथा त्वरित कार्रवाई का सख्त निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया जाय। पुलिस अधीक्षक ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि इस घटना के सभी तथ्यों की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णियां द्वारा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। शिष्टमंडल में विहिप बजरंगदल जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, अभिमन्यु श्रीवास्तव, राकेश कुमार, अमित कुमार शामिल थे।
Tiny URL for this post: