पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के वसंतपुर पंचायत के हर गांव में अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण विहिप कार्यकर्ताओं एवं हिंदू संगठनों द्वारा लगातार श्रद्धालुओं के बीच बांटे जा रहे हैं। इसका नेतृत्व विहिप के पंचायत अध्यक्ष सुशिल कुमार जायसवाल के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर पूजित अक्षत घर-घर बांटने के दौरान सुशिल ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि पूरे पंचायत में अयोध्या से आए पूजित अक्षत को वे लगातार श्रद्धालुओं के घर पहूंचा रहे हैं। इसके लिए उन्हें सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा। वेलोग अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होने तक घर-घर भगवान श्रीराम के पूजित अक्षत को पहूंचाएंगे। साथ ही पूरे क्षेत्र में 22 जनवरी को आध्यात्मिक चेतना बयार बहाएंगे, इसके लिए लगातार तैयारी की जा रही है।
Purnia News: सात दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन अष्टकाली एवं भागवत कथा पाठ शुरू
पूर्णिया, शम्भू कुमार रॉय: Purnia News शुक्रवार सीमावर्ती क्षेत्र दालखोला नगरपालिका के वार्ड नंबर 07 हाइस्कूल पाड़ा राधाकृष्ण मंदिर में...