पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने कहा गुलाबबाग आईना महल में आदिवासी भाइयो बहनों को जमीन से बेदखल करने के लिए चलाई गयी गोली भूमाफिया और दबंगों की सोची समझी साजिश है। देश में कानून है। कानून को ताक पर रखकर सारेआम गोली चलना कानून की धज्जी उड़ाना है। विधायक ने कहा मेरी बात जिला पुलिस प्रशासन से हुई है। जिला पुलिस कप्तान से कहा गया है किसी भी स्थिति में किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। पुलिस प्रशासन घटना की सूक्ष्मता से गहन जाँच पड़ताल कर दोषी पर शीघ्र कार्रवाई करे तथा पीड़ित आदिवासी परिवार को सुरक्षा प्रदान करे। विधायक ने कहा पूर्णिया को किसी भी स्थिति में अशांत नहीं होने दिया जायेगा। जबसे महागठबंधन की सरकार बनी है तब से बिहार में जंगल राज पुनः आ गया है।
वर्तमान सरकार के देखरेख में बिहार प्रदेश के सभी जिले में खुलेआम अपराधिक घटना को अपराधी अंजाम दे रहे है और पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी है। विधायक ने कहा पूर्णिया में भी अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है। पुलिस प्रशासन को और भी चुस्त दुरुस्त होने की जरुरत है ताकि आम आवाम का पुलिस पर भरोसा बना रहे। विधायक ने इस घटना की घोर निंदा की है तथा जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दूध का दूध पानी का पानी करे।