पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: गुरुवार की देर राततक व्यवहार कुशल माने जाने वाले रूपौली थानाध्यक्ष महादेव कामत के विदाई समारोह में उनके जाने तक शुभचिंतक थाना परिसर में डटे रहे। मौके पर देर से पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने समारोह में बडे ही दुखद शब्दों में कहा कि महादेव कामत जी रुपौली थानाध्यक्ष जबतक रहे, तबतक व्यवहार कुशल बने रहे। उनकी सबसे आत्मीयता बनी रही। पिछले दो सालों में उन्होंने जो सम्मान दिया, अपनापन दिया, वह बया नहीं किया जा सकता। वे भले ही अररिया जा रहे हैं, परन्तु आज ऐसा लगता नहीं कि वे सबके दिलों से दूर जा रहे हैं। उनकी तरक्की और उनका सम्मान सभी को अपना सम्मान लगता है। स्वयं उसे उनके द्वारा मित्र और बड़े भाई जैसा जो वातसल्य, जो सम्बल उनसे मिला है, वो मेरे जीवन के अमूल्य धरोहरों में एक है। थाना परिसर में विदाई समारोह में आमजनों एवं पदाधिकारियों द्वारा उनका किया गया सम्मान, यह दिखाता है कि पुलिस और पब्लिक के बीच जो एक संबंध होना चाहिए उसमें पूरी तरह से सफल हुए हैं। इस अवसर पर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मो0 अमजद अली सहित दर्जनों शुभचिंतक मौजूद थे।
Tiny URL for this post: