बैरिया बहियार में किसान की फसल पर रासायन का छिडकाव कर जलाया गया
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: आज ऐसे-ऐसे लोग होते चले जा रहे हैं कि वे अपने स्वार्थ में किसी को भी बकसने को तैयार नहीं हैं। कुछ इसी तरह का मामला श्रीमाता गांव में आया है, जहां एक किसान की गेहूं की फसल को असामाजिक तत्वों ने रासायनिक छिडकाव कर जबरदस्ती जला दिया है। इस संबंध में पीडित किसान द्वारा चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में पीडित किसान उमाषंकर साह ने बताया कि उसकी जमीन बैरिया बहियार में है।
उसमें वह गेहूं की फसल की रोपाई की है। उस फसल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मिलकर रासायनिक छिडकाव कर दिया, जिससे उसकी फसल जल गई है। छिडकाव करते वक्त जब उसने मना किया, तब उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। इसको लेकर उसके द्वारा थाना में चार लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है।
Tiny URL for this post: