सहरसा, अजय कुमार: जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया वार्ड 11 में दरवाजे पर बकरी के बच्चे जाने पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक पक्ष के चार लोग बुरी तरह घायल हो गए तो दूसरे पक्ष के एक लोग घायल हैं। जख्मी ने बताया कि कोपरिया पंचायत के भगता कुँआ के समीप बासा पर कुछ काम कर रहे थे इसी दौरान संजय भगता, बिमल भगता, दोनों पिता सुनर भगता एवं चंदन कुमार पिता संजय भगता, अवधेश कुमार पिता बिमल भगता सभी लाठी डंडे से लेश होकर दरवाजे पर आकर भद्दी भद्दी गाली देते मारपीट करने लगा। पूछने पर बताया की बकरी के बच्चे को बांधकर रखा करो मेरे दरवाजे पर आकर नुकसान करता है इतना कहते ही पूर्व की रंजिस से ताबड़तोड़ लाठी डंडे से मारपीट करने लगा।
मारपीट में एक पक्ष के एक ही परिवार के 43 वर्षीय महिला सुमा देवी सहित तीन लोग 48 वर्षीय अमर भगता, 16 वर्षीय अनिल कुमार व 21 वर्षीय शुशील भगता बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घायलों के सिर में गहरी चोट है व बदन लर भी लाठी के चोट के निशान हैं। सभी जख्मी का इलाज सलखुआ अस्पताल में जारी है। वहीं घायल अमर भगता की स्तिथि नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर उसे रैफर कर दिया गया है। दूसरे पक्ष के 22 वर्षीय चंदन भगता भी घायल हैं। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि सभी घायल थाना आये थे। सभी का सलखुआ सीएचसी में इलाज जारी है। जख्मी के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।