पूर्णिया: पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा अयोध्या धाम भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान् श्रीराम की श्याम वर्ण अति सुन्दर मन मोहक मूर्ति की स्थापना के उपरांत अब सम्पूर्ण भारत को 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रतीक्षा है। पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद आखिरकार वह पल आ ही गया जब देश के श्रद्धालु रामभक्त अपने आराध्य रामलला के विराट रूप एवं भव्य मंदिर का दर्शन करेंगे। विधायक ने कहा प्राण प्रतिष्ठा के इस एतिहासिक आयोजन से सम्पूर्ण भारत राम मय हो गया है तथा दुनिया के सनातनियों में उत्साह का माहौल है। विश्व हिन्दू परिषद्, धार्मिक संगठन, रामभक्त टोली सभी गांव एवं शहर के टोला मोहल्ला में रामजन्म भूमि तीर्थ न्यास अयोध्या से आये पूजित अक्षत सबों को भेंट कर रहे है। विधायक ने कहा पूर्णिया विधान सभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता अपनी टोली के साथ घर घर जाकर पूजित अक्षत वितरण करने के साथ जगह जगह मंदिरों की साफ़ सफाई कर रहे है।
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जन संपर्क के क्रम में विधायक ने विधान सभा सहित जिला के आमजनों से 22 जनवरी को अपने अपने घरों में राम ज्योति जलाकर दिपावली मनाने की अपील की। श्री खेमका ने कहा राम भक्तों द्वारा मंदिरों को सजाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। जगह जगह हनुमान चालीसा तथा अखंड रामायण पाठ का वाचन प्रारंभ है। 22 जनवरी को भगवान् रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पूज्य साधू संतो के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शामिल होंगे। इस एतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को पूर्णिया क्षेत्र वासी 22 जनवरी को जगह जगह होने वाले सीधे प्रसारण व्यवस्था के माध्यम से अयोध्या मंदिर में रामलला का दर्शन लाभ ले सकेंगे। विधायक ने कहा 22 जनवरी के बाद विधान सभा क्षेत्र से श्रद्धालु एवं कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में अपने आराध्य श्री रामलला का दर्शन करने अयोध्या धाम जायेंगे।
Tiny URL for this post: