पूर्णिया: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 11 जनवरी को पूर्णियाँ के टाउन हॉल में राजद के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन की सफलता के लिए राजद जिलाध्यक्ष मिथलेश दास के नेतृत्व में जिला कार्यालय हाउसिंग बोर्ड में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री मो0 इसराइल मंसूरी साहब, प्रदेश के 6 विधायक सहित प्रदेश के दो प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान और पूर्व में जो भी कमेटी राजद के सभी प्रकोष्ठ की बनी हुई है। सारे कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे और जो जिम्मेदारी हम लोगों के कंधे पर प्रदेश नेतृत्व ने दिया है, उसको हम लोग निभाने का काम करेंगे।
वहीं राजद के जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ता को महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी, ताकि कार्यकर्ता जन मानस तक सरकार की उपलब्धियां बता सके। वहीं दूसरी तरफ, केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता को संदेश दिया जाएगा। इस मौके पर प्रो0 आलोक कुमार, अभय कुमार सिन्हा, प्रधान महासचिव, उपेंद्र शर्मा बनमनखी, कुलदीप पासवान जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, अंजनी कुमार साह प्रधान महासचिव महानगर, सुशीला भारती, मो0 महफूज आलम, योगेंद्र प्रसाद यादव, अजय कुमार जिला महासचिव, अजमल हुसैन के0 नगर प्रखंड अध्यक्ष, मो0 जहांगीर प्रखंड अध्यक्ष कस्बा आदि उपस्थित थे।