पूर्णिया: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के निर्देश पर मधेपुरा जिला के आलम नगर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह लोजपा (रा.) के वरिष्ठ नेता चंदन सिंह को प्रदेश सचिव नियुक्त किए है और कहा है इससे पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी व पार्टी बूथ स्तर पर काफी मजबूत होंगे। मौके पर उपस्थित श्री सिंह ने भी पार्टी के प्रति अपना आभार व्यक्त किए और कहे मुझे जो भी जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान के द्वारा सौंपा गया है। मैं उस पर खरा उतरूंगा और जहां तक होगा मैं पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा ताकि आने वाले चुनाव में एक बेहतर प्रदर्शन लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा मधेपुरा जिला में किया जाएगा।
उक्त जानकारी मिलने के उपरांत मधेपुरा जिला के कार्यकर्ताओं में श्री चंदन सिंह जी को लेकर प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष और उल्लास देखने को मिल रहा है। सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चंदन सिंह को बधाई दे रहे हैं। बधाई देने में लोजपा रामविलास के मधेपुरा जिला के सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कमेटी के कार्यकर्ता शामिल हैं।