पूर्णियाँ, वि० सं० अरुण कु० सिंह: नहीं रहे पूर्णिया के युवा अधिवक्ता मुकुल कुमार। स्व० मुकुल कुमार जी० पी० कार्यालय के वरिष्ठ मुंशी श्री कृष्णा सिंह के पुत्र थे। उनका आकस्मिक निधन 13 जनवरी को हो गया। सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर तोड़ गई। तमाम अधिवक्ता अपने-अपने ढंग से उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। परंपरा के अनुसार सोमवार को अधिवक्ता संघ पूर्णिया के तमाम अधिवक्ता गण अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखेंगे और शोक-सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
Purnia News: सात दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन अष्टकाली एवं भागवत कथा पाठ शुरू
पूर्णिया, शम्भू कुमार रॉय: Purnia News शुक्रवार सीमावर्ती क्षेत्र दालखोला नगरपालिका के वार्ड नंबर 07 हाइस्कूल पाड़ा राधाकृष्ण मंदिर में...