सहरसा, अजय कुमार: केन्द्र की मोदी सरकार ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किये जाने के विरोध में थाना चौक से शंकर चौक तक युवा कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मृणाल कामेश और संचालन सहरसा विधानसभा अध्यक्ष बाबुल सिंह ने किया।मौके पे उपस्थित मृणाल कामेश ने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी से डर गयी है।लगातार राहुल गांधी के तरफ से पूंछे जा रहे सवाल से डरी सरकार ने इस तरह का कदम उठाकर जल्दबाजी में उनकी सदस्यता रद्द करवायी।राहुल गांधी हिन्दुस्तान की लोकतंत्र के लिए आवाज उठा रहे और उठाते रहेंगे इन सब हथकंडे से डरने वाले नही है।
विधानसभा अध्यक्ष बाबुल सिंह ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी के सासंदों की सदस्यता रद्द कर दे लेकिन सिर्फ एक सवाल का जवाब दे दे कि नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच संबंध क्या है? कहा से आये 20000 करोड़ शेल कंपनियों के ,और JPC की मांग से क्यों भाग रही है मोदी सरकार और ऐसे बहुत से सवाल है जिन सवालों से मोदी सरकार डर गयी।मौके पे मौजूद युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमित कन्हैया, उपाध्यक्ष मंशू यादव,सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा अध्यक्ष आरज़ू खान, कुणाल कामेश, बबलू यादव, बादशाह यादव, आशीष, सरफराज,संजय शर्मा, दिलीप शर्मा,अनुभव सिंह,पिंटू,दिलीप गिरी, प्रशांत, रणवीर,शंकर यादव, अमित अंजन,मो शकील आदि मौजूद थे।