मध्यप्रदेश: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे। जबलपुर शहर में मोहन भागवत केशव कुटी में रुके हुए हैं। निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए मोहन भागवत का जबलपुर प्रवास महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर 17 नवम्बर को मतदान हो चुका है। 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के ठीक पहले उनके दौरे के कई मायने निकल रहे हैं। केशव कुटी के आसपास सुरक्षा की सारी व्यवस्था की गई है। मोहन भागवत को Z सुरक्षा मिली हुई है। इसके चलते उनसे मिलने वालो की संख्या भी सीमित है।
बताया जाता है कि मोहन भागवत महाकौशल के सह प्रांत कार्यवाहक उत्तम बनर्जी के यंहा आयोजित विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए हुए है। मोहन भागवत के जबलपुर आगमन को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार RSS कमान संभाली थी तथा हर टूटी और बिखरी कड़ी को संघ ने जोड़ने का कार्य किया है। इस बार विधानसभा चुनाव में संघ ने भारतीय जनता पार्टी संगठन को पीछे छोड़ दिया तथा चुनाव में अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी। मोहन भागवत ने जबलपुर में संघ के विशेष पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ से बात भी की।
Tiny URL for this post: