पूर्णिया : भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र,पूर्णिया के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत 26 फरवरी से हो चुका है.
जो 01 मार्च 2024 तक चलेगा जिसका थीम है “करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट”. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पूर्णिया शहर के वार्ड नंबर 11 के रामनगर मोहल्ले मे वरिष्ठ नागरिकों के साथ वित्तीय सह डिजिटल कार्यक्रम पर चर्चा थीम बचत की आदत को बनाए रखना, चक्रवधी व्याज की जरूरत, “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” और “शिक्षा ऋण” के साथ बिस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. बताया गया कि हमारे समाज के बच्चे बचपन से ही बैंक से जुड़ जाते हैं और बच्चों को बैंक से जुड़ने के लिए प्रेरित भी करने की जरूरत है. साथ ही बचत के लिए भी जागरूक करने की जरूरत है. बच्चे अगर बचपन से बचत की आदत बना लेते है तो जीवन मे आर्थिक रूप से सबल बने रहेंगे.
वरिष्ठ नागरिकों के माध्यम से वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 का संदेश समाज में दिया गया और इसके मूल मंत्र को बताया गया. “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” अभियान भी कार्यक्रम का हिस्सा है. मंच संचालन श्री संजय कुमार सिंह (राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त) द्वारा किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार, वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पूर्णिया ने किया. श्री अजय कांत झा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता एक अभियान जिसे हम सभी को मिल कर साकार करना है.
कार्यक्रम मे जिला अग्रणी प्रबंधक श्री मिथिलेश कुमार ने भी सम्बोधित किया. इस तरह के कार्यक्रम से बालिकाओं और महिलाओं ने काफी उत्साहपूर्ण भाग लिया. वार्ड पार्षद श्रीमती ममता सिंह की गरिमामयी उपस्थित रही साथ ही उन्होंने सभी वरिष्ट नागरिकों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया जो समाज मे सकारात्मक सोच को जागरुक करने का प्रयास है.
वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पूर्णिया के सौजन्य से वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया. पूर्णिया के सम्मानित नागरिक डी एन मेहता, दशरथ रजक, रमेश सिंह, अनंत लाल यादव, विजय कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह अन्य की उपस्थिति सराहनीय रहा. अखिलेश कुमार सिंह और ललनेश कुमार सिंह की भूमिका सराहनीय रहा.