सहरसा, अजय कुमार: जिले के बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव के वार्ड संख्या 13 में आग लग जाने से छह घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। जानकारी अनुसार गुरुवार को समस्तीपुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गया।आग की लपेटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते छह घर जलकर राख हो गया।आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।हालांकि ग्रमीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए।वहीं घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया।
लेकिन तब तक घर मे रखा दस्तावेज, बेटी के शादी के लिए रखा नगदी सहित सामान लाखों रूपए की संपत्ति जलकर राख हो गया।बताया जाता है कि आग की लपेटे इतनी तेज थी कि आग का असर आसपास के खेत मे लगे फसलों पर भी इसका असर हुआ है। घटना के संबंध में पीड़ित गुलेशा खातून,मु. मंसूर आलम,मु. कुदुश आलम,सहादत आलम,सगिरा खातुन एवं मु.तय्यब आलम ने अग्निशमन विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर घटना से अवगत कराया है।